अमृतसर,10 अक्टूबर (राजन):श्री गुरु रामदास जी का 448वां प्रकाश पर्व कल है। इसके लिए श्री दरबार साहिब को भव्य तरीके से फूलों और लाइटों से सजाया जा रहा है। फूलों की सजावट का काम शुरू हो चुका है, जो सोमवार शाम तक खत्म हो जाएगा।
वहीं आज नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा।मंगलवार को मनाए जा रहे श्री गुरु रामदास जी के 448वें प्रकाश पर्व से एक दिन पहले आज सोमवार को दोपहर 12 बजे श्री अकाल तख्त साहिब से नगर कीर्तन निकाला जाएगा।जो सुल्तानविंड गेट से बाहर निकलेगा औरअमृतसर शहर के 12 गेटों से घूमता हुआ दोबारा से दरबार साहिब आकर ही खत्म होगा। इसके लिए खास प्रबंध किए गए हैं। नगर निगम ने इन रास्तों में 24 घंटे साफ सफाई का प्रबंध और गड्ढों को भर दिया गया है , वहीं संगत की सुविधाओं के अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से भी तैयारियां की गई हैं।
सजावट के लिए विदेशों से आए फूल
दरबार साहिब को सजाने के लिए विदेशों से फूल लाए गए हैं। यह फूल थाईलैंड, मलेशिया,सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया से इंपोर्ट किए गए हैं,जिनसे दरबार साहिब को सजाने के लिए 180 कारीगर दिन रात सजावट के काम में जुटे हुए हैं।श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी फूलों से सजाया गया है।
10 ट्रकों में भरकर लाए गए फूल
दरबार साहिब को सजाने के लिए 100 क्विंटल से अधिक फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें 10 ट्रकों में लादकर अमृतसर लाया गया। सिर्फ दरबार साहिब ही नहीं, श्री गुरु रामदास जी के नाम पर बने अमृतसर एयरपोर्ट को भी फूलों से सजाया गया है।
संत बाबा कश्मीर सिंह जी के साथ मेयर व निगम अधिकारियों ने रास्तों की सफाई की
संत बाबा कश्मीर सिंह जी भूरी वाले के साथ मिलकर मेयर करमजीत सिंह रिंटू और निगम अधिकारियों ने गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित निकाले जा रहे हैं नगर कीर्तन के रास्तों पर धुलाई और सफाई की गई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें