अमृतसर,15 अक्टूबर (राजन): शहर में पिछले 36 घंटों में तीसरी कार छीनने की कोशिश हुई है। शुक्रवार रात 11 बजे फतेहगढ़ चूडियां से मजीठा आ रहे परिवार को लुटेरों ने रोका। जब वे असफल हुए तो उन्होंने कार चालक पर गोली चला दी। हिम्मत करके कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वह घायल ही थाना मजीठा पहुंच गया। पुलिस ने बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मजीठा के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले राज पाल अपने परिवार के साथ कार में फतेहगढ़ चूडियां से मजीठा की तरफ आ रहे थे। रास्ते में सड़क खराब होने के कारण उन्हें बार-बार कार की रफ्तार धीमी करनी पड़ रही थी। अभी वह फाटकों के पास पहुंचे ही थे कि कुछ युवक उनकी कार के पास आए। पिस्टल दिखा उन्होंने कार का शीशा नीचे करने का इशारा किया, लेकिन राजपाल ने ऐसा नहीं किया। गुस्से में लुटेरों ने सीधी गोली चला दी, जो राजपाल की जांघ पर लगी ।
खुद कार चला पहुंचे थाने
राजपाल ने बताया कि गोली लगने के बाद भी वह घबराए नहीं। उन्होंने कार की रफ्तार बढ़ाई और सीधा मजीठा थाने में पहुंच गए, जहां उन्होंने और परिवार ने तुरंत पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। वहीं राजपाल को एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
पुलिस ने जांच की शुरू
घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताए हुलिए के अनुसार युवकों की पहचान भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें