अमृतसर,15 अक्टूबर (राजन): गोइंदवाल जेल में बैठ कर जसकरण सिंह ने पाक से ड्रोन के जरिए मंगवाई हथियारों की खेप में एमपी 4 राइफल भी मिली है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सुरिंदर सिंह निवासी बरवाला व हरचंद सिंह और गुरसाहिब सिंह दोनों निवासी वल्होटा तरनतारन से 17 हथियार, 1.01करोड़ रुपए नकदी, 500 ग्राम हेरोइन, 400 जिंदा कारतूस, दो भार तोलने वाली मशीनें और दो नोट गिनने वाली मशीनें भी बरामद की हैं। अत्याधुनिक तकनीक वाली एमपी 4 राइफल का पंजाब में पहुंचना सुरक्षा के लिहाज से एजेंसियों के लिए खतरनाक संकेत है जोकि आने वाले दिनों में किसी बड़ी वारदात की आशंका की तरफ इशारा कर रहा है। जसकरण की ओर से मंगवाई खेप जहां जेल में चल रहे नैक्सस में जेल अधिकारियों की मिलीभगत होने की पोल खोल रही है वहीं सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के उलट पंजाब पुलिस के हालात काबू में होने के दावे को खोखला साबित कर रही है। इस बड़ी खेप पकड़ने व जेल में चल रहे नेटवर्क का पर्दाफाश काउंटर इंटेलीजेंस अमृतसर टीम ने किया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें