अमृतसर,20 अक्टूबर (राजन): दिल्ली पुलिस व स्थानीय पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन करके कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। तीनों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा पंजाब में दिवाली के आसपास बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटा हुआ है। दिल्ली पुलिस को लंडा की इस हरकत की इनपुट मिली तो उन्होंने अतिरिक्त जानकारियां हासिल करनी शुरू कर दी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अमृतसर का रुख किया। अमृतसर कमिश्नरेट के साथ टीम बनाकर एक निजी होटल में रेड की गई। जहां तीनों आतंकी इकट्ठे रह रहे थे।
एक ए के-47 भी काबू
पुलिस ने जब तीनों आरोपियों के कमरे की तलाशी ली तो तीनों के पास से 3 पिस्टल बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं, एक ए के- 47 राइफल भी बरामद की गई है। डीजीपी पंजाब इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करके प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। पुलिस कल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल करेगी।
पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती
डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने इस पूरे ऑपरेशन को लीड किया। ज्वाइंट टीम ने घी मंडी क्षेत्र में स्थित एक निजी होटल में आंतकी लंड़ा के तीनों साथियों को एक ही कमरे में काबू किया था। उन्होंने जानकारी दी कि यह तीनों ही आरोपियों आतंकी लंडा के साथ मिलकर हथियारों की स्मगलिंग कर रहे थे। वहीं सूचना है कि पुलिस इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां कर सकती है। अभी ऑपरेशन चल रहा है, जिसके चलते पकड़े गए तीनों आरोपियों के नामों की घोषणा नहीं की जा सकती।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें