अमृतसर, 21 अक्टूबर (राजन): दिल्ली पुलिस, एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स और अमृतसर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद पकड़े गए तीनों गैंगस्टरों का तीनों आरोपियों का 7 दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। वहीं,दूसरी तरफ अमृतसर पुलिस सुबह से लगातारतरनतारन में रेड कर रही हैपकड़े गए तीनों आरोपी भी तरनतारन के हैं।पुलिस से मिली इनपुट के अनुसार, तीनों अरोपी तरनतारन के भिखीविंड निवासी बलराज सिंह और सरहाली कलां के आतिश कुमार ब्राह्मण व अविनाश कुमार कनाडा में बैठे लखबीर सिंह लंडा व पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी हैं। उनके इशारों पर ही यह तीनों पंजाब व अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई करने का कामकर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कटड़ा आहलूवालिया से होटल से गिरफ्तार किया।
तीनों से हथियार बरामद
पुलिस ने तीनों गैंगस्टरो से 1एक. के 47 व उसकी 23 गोलियां, 3 पिस्टल व उसकी 31 गोलियां भी बरामद की हैं। इसके अलावा इन तीनों का एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कियाहै। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करके 7 दिन का रिमांड हासिल किया है, ताकि इनसे जुड़ी अगली कड़ियों तक पहुंचा जा सके।
गिरफ्तारी के बाद होती रही रेड
तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से हीपुलिस लगातार तरनतारन में रेड कर रही है ।मिली जानकारी के अनुसार तीन टीमों ने शुक्रवार सुबह से तरनतारन के सरहाली कलां, भिखीविंड और पट्टी एरिया में 5 से अधिक ठिकानों पर रेड की है। लेकिन फिलहाल रिकवरी के बारे में कोईभी अधिकारी जानकारी सांझा नहीं कर रहा।चढ्त सिंह की इनपुट पर एक्टिव है दिल्लीपुलिस पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग मोहाली में हुए और आरपीजी अटैक के मास्टरमाइंड चढ़त सिंह को दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था। मिली जानकारी के अनुसार चढ़त सिंहही वह व्यक्ति है जो लंडा और रिंदा के इशारोंपर पिछले लंबे समय से पंजाब के युवाओं का नेटवर्क बनाने पर काम कर रहा था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें