![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_20221021_192915.jpg)
अमृतसर,21अक्टूबर(राजन):अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी पकड़ी गई है।स्मगलर सोने की पेस्ट बनाकर अपनी गुदा में छिपाकर इसे अमृतसर लैंड हुआ था ताकि मेटल डिटेक्टर इसकी पहचान न कर सके। फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, दुबई से सुबह फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। सभी यात्रियों की इमिग्रेशन व कस्टम विभागों द्वारा जांच की गई। इसी दौरान एक युवक की चाल में थोड़ा अंतर दिखने के बाद उसे रोक लिया गया। जब उसकी अच्छी तरह से जांच की गई तो उसकी गुदा से 2 छोटे पैकेट निकले। जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि उसमें सोने की पेस्ट डाली गई थी।
497 ग्राम निकली सोने की पेस्ट
अमृतसर एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियों ने जब सोने की पेस्ट की जांच की तो उसका कुल वजन 497 ग्राम आंका गया। जिसके बाद सोने की प्यूरिफिकेशन प्रोसेस के लिए भेज दिया गया। जिसमें से 411 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इस सोने की लागत लगभग 21.90 लाख रुपए आकी गई है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें