
अमृतसर,3 दिसंबर (राजन): नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों से रेहड़िया शिफ्ट करने का सिलसिला जारी रखा हुआ है। थाना रामबाग की प्रभारी राजविंदर कौर, नगर निगम एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीमों के साथ बस स्टैंड के भीतर और बाहर दौरा किया। इन क्षेत्रों से काफी संख्या में रेहड़िया सूरज चंदा पीवीआर के सामने लग भी गई है। कुछ रेहड़िया अभी भी बस स्टैंड के आसपास क्षेत्र में लगी हुई है। पुलिस व निगम अधिकारियों ने इन रेहड़ी वालों को बस स्टैंड के सामने संगम सिनेमा के साथ सिटी सेंटर और बस स्टैंड के एंट्री प्वाइंट के साथ निगम की कुछ खाली पड़ी जमीन पर रेहड़िया शिफ्ट करवाई गई।
लोहगढ़ से बेरी गेट तक लगती रेहड़िया भी शिफ्ट होंगी
नगर निगम द्वारा अब लोहगढ़ से बेरी गेट तक सड़क और फुटपाथ पर लग रही रेहड़ियों को शिफ्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी। इससे पहले बेरी गेट में प्रेम आश्रम स्कूल के साथ नगर निगम की जमीन खाली पड़ी हुई है। इस जमीन की साफ सफाई करवा इसे समतल करना होगा। इस जगह पर भी भारी संख्या में रेहड़िया लग सकती है। लोहागढ़ के पास नगर निगम के पुराने चुंगी कार्यालय के बाहर भी निगम की कुछ जमीन खाली पड़ी है। यहां पर भी रेहड़िया लग सकती है।
हेरीटेज स्ट्रीट का भी दौरा किया

एसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर, थाना राम बाग की प्रभारी राजविंदर कौर और निगम एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ हेरीटेज स्ट्रीट का भी दौरा किया। हेरिटेज स्ट्रीट पर अतिक्रमण करने वालों को भी चेतावनी दी गई। नगर निगम द्वारा यहां पर अवैध कब्जे हटाने के लिए एक पक्की टीम भी तैनात की गई है। इसके बावजूद भी यहां पर अवैध कब्जे हो रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News