अमृतसर,8 दिसंबर(राजन): सरकार द्वारा अमृतसर महानगर की करवाई जा रही नई वार्डबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन के नेतृत्व में भाजपा का शिष्टमंडल ने नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा उन्हें नई वार्डबंदी के समय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शामिल करने की दोबारा अपील की तथा कमिश्नर संदीप ऋषि को इस बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। भाजपा नेताओं ने इस संबंधी अपना एक मांगपत्र भी कमिश्नर संदीप ऋषि को सौंपा।सुरेश महाजन ने कमिश्नर संदीप ऋषि से बात करते हुए कहा कि पिछली बार 2017 में हुई वार्डबंदी में बहुत सारी त्रुटियाँ रह गई थीं, जिसके चलते बहुत सारी वार्डों के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए भाजपा का अनुरोध है कि इस बार की जा रही नई वार्डबंदी के समय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी शामिल किया जाए, ताकि नई वार्डबंदी की त्रुटियों को ठीक किया जा सके। कमिश्नर संदीप ऋषि ने नई वार्डबंदी संबंधी भाजपा नेताओं की बात बहुत गंभीरता से सुनी तथा उन्हें आश्वासन दिया कि अभी सर्वे चल रहा है और नई वार्डबंदी के कार्य के दौरान भारतीय जनता पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों को इसमें अवश्य शामिल किया जाएगा।सुरेश महाजन ने कूड़ा उठाने वाली कंपनी के द्वारा शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था की पोल खोलते हुए कमिश्नर संदीप ऋषि को महानगर में लोगों को पीने का गन्दा पानी की समस्या, शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों की समस्या तथा इन कूड़े के ढेरों के चलते सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या, जिससे गलियों व सड़कों पर पानी खड़ा होता है आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। जिसे कमिश्नर संदीप ऋषि ने बड़ी गंभीरता से सुना और जल्द ही इसका हल किए जाने का आश्वासन दिया। सुरेश महाजन के साथ भाजपा शिष्टमंडल में पार्षद संध्या सिक्का, पार्षद अरविन्द शर्मा, जिला भाजपा महासचिव सुखमिंदर सिंह पिंटू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. राम चावला, अनुज सिक्का, डॉ. हरविंदर सिंह संधू उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें