
अमृतसर,1 जनवरी(राजन): पड़ रही कड़ाके की सर्दी और धुंध के कारण स्कूली विद्यार्थियों और अध्यापकों की सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 2 जनवरी से 8 जनवरी तक सर्दी ऋतु की छुट्टियों में वृद्धि कर दी गई है। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। पंजाब सरकार के इस फैसले के साथ अब 8 जनवरी तक पंजाब के स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी और 9 जनवरी से सभी स्कूल खुलेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें