
अमृतसर, 2 जनवरी(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में वित्त एवं ठेका कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मेयर के अलावा कमेटी के सदस्य कमिश्नर संदीप ऋषि, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, पार्षद विकास सोनी, पार्षद गुरजीत कौर भी मौजूद रही।नव वर्ष पर नगर निगम की वित्त एवं ठेका कमेटी ने करोड़ों की लागत के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।
डॉग स्टरलाइजेशन का कार्य होगा शुरू

शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को ध्यान में रखते हुए डॉग स्टरलाइजेशन के कार्य को भी मंजूरी दी गई। अब डॉग स्टरलाइजेशन का कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक में एक कंपनी को डॉग स्टरलाइजेशन के लिए ठेका अलॉट कर दिया गया। निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द कंपनी से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 1000 आवारा कुत्तों को पकड़कर स्टरलाइजेशन का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसके अलावा निगम के स्वास्थ्य विभाग को सरकार द्वारा डॉग स्टरलाइजेशन की संशोधित दरों के अनुसार 20 हजार कुत्तों की स्टरलाइजेशन के नए टेंडर जारी करने को भी कहा गया ताकि शहर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके।
मुख्य मार्ग पर लगेगी 3800 रोड लाइट

शहर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मुख्य मार्ग पर 4.23 करोड रुपयों की लागत से 3800 रोड लाइट लगाने के कार्य को भी मंजूरी दे दी गई। नगर निगम इसका ठेका अलॉट करने के लिए जल्द जेम पोर्टल पर कोटेशन जारी करेगा। जिससे अधिक सेविंग देने वाली कंपनी को ठेका अलॉट कर दिया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया आने वाले 10 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी। ताकि जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले शहर के समूह मुख्य मार्ग पर रोड लाइट लग जाएंगी।
इन कार्यों को भी मिली मंजूरी
बैठक में विकास कार्यों को करने के लिए आवश्यक स्वीकृतियों के तहत कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से करोड़ों रुपये के कार्यों, मुख्य रूप से सिविल और ओ एंड एम, और अन्य आवश्यक कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक में नगर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में जलापूर्ति ट्यूबवेल एवं सीवरेज की वार्षिक मेंटेनेंस, पुरानी सीवरेज लाइनों एवं जलापूर्ति लाइनों को बदलने एवं मैनहोल चेंबरों के निर्माण, हलका सेंट्रल के विभिन्न वार्डों के ट्यूबवेल का संचालन और रखरखाव, गलियों का निर्माण और एनकैप के कार्यों को भी मंजूरी दे दी गई।
पार्किंग स्टैंडों के रिजर्व प्राइस होंगे कम
नगर निगम के जो पार्किंग स्टैंड पिछले लंबे अरसे से नहीं लग रहे, उन पार्किंग स्टैंड के 20 प्रतिशत रिजर्व प्राइस कम करने के कार्य को भी मंजूरी दे दी गई है। अब टेलीफोन एक्सचेंज, माता कौलां जी और अमनदीप अस्पताल पार्किंग स्टैंड के ई ऑक्शन बिड में 20 प्रतिशत रिजर्व प्राइज कम रखी जाएगी।
नव वर्ष पर दी गई बधाई

बैठक के प्रारंभ में निगम कमिश्नर संदीप ऋषि व ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर मेयर करमजीत सिंह रिंटू को नववर्ष-2023 की बधाई दी। इस मौके पर मेयर रिंटू ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। मेयर रिंटू कहा कि गुरु नगरी अमृतसर विकसित हो रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अधिकारियों की टीम से पूरा सहयोग मिला है। शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शहर में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट भी शुरू करवाए गए हैं।
जनरल हाउस और एफएंड सीसी की होगी मीटिंग
नगर निगम हाउस का कार्यकाल 24 जनवरी को समाप्त होने जा रहा है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि निगम की जरनल हाउस और एफ एंड सीसी की जल्द बैठक बुलाई जा रही है। इसमें शहर के बड़े प्रोजेक्टो के साथ-साथ वार्डों के शेष रहते कार्यों को भी मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट, कैरो मार्केट आधुनिक पार्किंग सुविधा प्रोजेक्ट और अन्य प्रोजेक्टों को अगली एफएंड सीसी मीटिंग में मंजूर किया जाएगा।
मेंटेनेंस के ठेकेदारों पर अधिकारी रखे निगरानी
सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि नगर निगम द्वारा जिस जिस विभाग की कंपनियों को ऑपरेशन एंड मेंटिनेस का ठेका दिया हुआ है।उन ठेकेदारों पर निगम अधिकारी लगातार निगरानी रखें। अगर ठेकेदार ठीक ढंग से कार्य नहीं करवा पा रहे हैं तो उन पर कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार जुर्माना लगाया जाए। रमन बख्शी ने फताहपुर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 2.41 करोड रुपयों की लागत से आवारा पशुओं की सांभ संभाल और डॉग स्टरलाइजेशन के लिए मंजूर किए गए कार्य की भी सराहना की। बैठक में निगरान इंजीनियर दपिंदर संधू, संदीप सिंह, सतिंदर कुमार, एक्स ई एन भलिंदर सिंह, मनजीत सिंह, एस.एस. मल्ली, रजिन्दर सिंह मरडी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार, सचिव दलजीत सिंह, एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर