
अमृतसर, 6 फरवरी(राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पाकिस्तान के जिला ननकाना साहिब में दो सिख भाइयों की बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा की है। एडवोकेटधामी ने कहा कि पाकिस्तान में सिखों पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं, लेकिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि ताजा मामले में भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन सिखों पर दबाव बनाया जा रहा है। एडवोकेट धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान सरकार से आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने भारत सरकार से राजनयिक स्तर पर पाकिस्तान सरकार से बातचीत कर सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर