
अमृतसर,6 फरवरी (राजन): मजीठा रोड 27 फीट रोड क्षेत्र में धार्मिक आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम की भूमि विभाग की टीम द्वारा 3 फरवरी को इस क्षेत्र में किसी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके डेयरी बनाई हुई थी, को डीज मशीन के माध्यम से हटाया गया था। आज निगम को फिर शिकायत मिल गई कि वहां पर दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर निगम की टीम वहां पर पहुंची तो वहां पर कब्जाधारको ने भगवान वाल्मीकि की मूर्ति रखकर जमीन पर टेंट कनाते लगा दी गई है। मौके पर पशु बांधने वाली जगह और पशुओं का चारा रखने वाली जगह बरकरार है।
भगवान वाल्मीकि संस्थाओं और प्रशासन की लेंगे मदद
निगम के लैंड सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि आज मौका देखने के बाद इसकी सूचना निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को दी गई है। उन्होंने बताया कि किसी को भी कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भगवान वाल्मीकि संस्थाओं के प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की मदद लेकर वहां पर धार्मिक आड़ में कब्जा करने का प्रयास करने वालों को खदेड़ा जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें