
अमृतसर,11 फरवरी (राजन): गेट हकीमा में खोले गए नए मोहल्ला क्लीनिक में चोरों ने सेंध लगा दी। चोर वहां से एयर कंडीशन और प्रिंटर चोरी कर फरार हो गए।यह पहला मामला नहीं है, जब मोहल्ला क्लीनिक में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे पहले जोड़ा फाटक और छेहर्टा स्थित क्लीनिक में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत स्टाफ ने बताया कि सुबह जब वह ड्यूटी पर पहुंचे तो क्लीनिक के दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ था। जब अंदर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा था। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। चोरों ने क्लीनिक में लगा एयर कंडीशन व प्रिंटर चुरा लिया था।

सिविल सर्जन कर चुके हैं चौकीदार की मांग
पंजाब में 500 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं, लेकिन इन क्लीनिक में रात के समय चोरी का डर हमेशा बना रहता है। अमृतसर के सिविल सर्जन डॉ. चरणजीत पहले ही सरकार को रात के समय क्लीनिक पर चौकीदार रखने की मांग कर चुके हैं।
क्लीनिक में नहीं लगे थे सीसीटीवी
शिकायत के बाद गेट हकीमां थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है, इसकी वैरिफिकेशन की जा रही है। क्लीनिक में कैमरे नहीं लगे हैं। आसपास के कैमरे देखे जा रहे हैं ताकि चोर का पता लगाया जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News