
अमृतसर,11 फरवरी(राजन): भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश सचिव एडवोकेट राजेश हनी के पिता रमेश चन्द्र जी जो कि भाजपा के पूर्व पार्षद भी थे, के आकस्मिक निधन पर भाजपा अमृतसर के गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके अंतिम संस्कार शिवपुरी श्मशान घाट, हाथी गेट अमृतसर में हुआ, जहाँ शहर ही नहीं अपितु पूरे पंजाब से गणमान्य व्यक्तियों ने पहुँच कर स्वर्गीय रमेश चन्द्र जी को अपनी-अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। भाजपा अमृतसर शहरी की तरफ से जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने स्वर्गीय रमेश चन्द्र जी के चरणों में अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रमेश चन्द्र जी पार्टी के के मजबूत स्तंभ थे तथा जनता की बुलंद आवाज़ थे तथा जनता की समस्याओं को सरकार के दरबार तक पहुँचाने में कभी पीछे नहीं हटते थे। हरविंदर सिंह संधू ने ईश्वर से स्वर्गीय रमेश चन्द्र जी की पवित्र दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की और पीड़ित परिवार को दुःख सहने की शक्ति देने की भी प्रार्थना की। स्वर्गीय रमेश चन्द्र जी का रस्म चौथा 13 फरवरी 2023, दिन सोमावर को दोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक दुर्ग्याणा कम्युनिटी हॉल, हाथी गेट, अमृतसर में होगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर