
अमृतसर,14 फरवरी(राजन): भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू द्वारा जिला स्तर पर बनाए गए मोर्चों तथा गुरुनगरी की पाँचों विधानसभाओं में इन मोर्चों द्वारा पार्टी द्वारा निर्देशित किए कार्य सुचारू रूप से चलाने तथा उसकी देख-रेख हेतु जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।हरविंदर सिंह संधू द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा अमृतसर शहरी के मोर्चा प्रभारी के रूप में भाजपा जिला महासचिव सलिल कपूर, जो कि पिछले लंबे समय से युवा मोर्चा के साथ विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देते रहे हैं और अपनी इस नियुक्ति से पहले प्रदेश में भी युवा मोर्चा के महासचिव व उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी निभा चुके हैं, को नियुक्त किया गया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा अमृतसर शहरी के मोर्चा प्रभारी के रूप में जिला महासचिव मनीष शर्मा, जो कि इससे पहले पिछले जिला टीम में जिला सचिव की सेवाएं दे चुके हैं, को नियुक्त किया गया है।भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अमृतसर शहरी के मोर्चा प्रभारी के रूप में जिला महासचिव संजीव कुमार, जो कि इससे पहले भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं, को नियुक्त किया गया है।हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि उपरोक्त तीनों पदाधिकारी पार्टी में लंबे समय से जुड़े हुए हैं और पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों तथा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाते आए हैं और अब पार्टी ने जिला स्तर पर नई जिम्मेवारीयां सौंपी है। उन्हें पूरा भरोसा है कि यह सभी पार्टी के प्रचार-प्रसार हेतु पूरी निष्ठा व लग्न से कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत करेंगे तथा पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाएंगे। उधर सलिल कपूर, मनीष शर्मा तथा संजीव कुमार ने पार्टी नेतृत्व तथा जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर खरा उतरने का आश्वासन दिया तथा पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को पूरी निष्ठा व लग्न से निभाने का भी भरोसा दिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें