
अमृतसर,14 फरवरी (राजन): सीमावर्ती गांव रणगढ़ में एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। जब परिवार को युवक के जहर पीने की जानकारी मिली तो उसे तुरंत पास की क्लिनिक ले गए। लेकिन वहां से युवक को अरोड़ा अस्पताल रैफर किया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई है।मृतक की पहचान रणगढ़ निवासी तजिंदर सिंह (30) के साथ हुई थी। लगभग एक साल पहले युवक की शादी छिड्डन गांव की युवती के साथ हुई थी। लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ रहना नहीं चाहती थी । वह मायके जाने के बहाने ढूंढती थी। भाई करमजीत सिंह व सुखवंत सिंह ने जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि महिला के उसके मायके में किसी से संबंध हैं। वह एक महीना ससुराल तो तीन महीने मायके जाकर रहती थी।

बार-बार करती थी झगड़ा
पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि कई बार तजिंदर अपनी पत्नी को समझा कर घर लाया था। लेकिन वह हर बार उससे झगड़ा ही करती थी। उसके झगड़ों से परेशान होकर ही तजिंदर ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने जांच की शुरू
थाना घरिंडा की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
Amritsar News Latest Amritsar News