
अमृतसर,20 फरवरी(राजन):बैंक लूट मामले को पुलिस ने 4 दिन में सुलझा लिया है। पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को भी काबू कर लिया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर रहे। दोपहर तक पुलिस कमिश्नर इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।गौरतलब है कि 16 फरवरी की दोपहर 12:10 बजे के करीब एक्टिवा पर आए दो लुटेरों ने गन पॉइंट पर रानी का बाग क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।इसमें लुटेरों ने लगभग 22 लाख रुपए लूटे थे और फरार हो गए थे। उसी दिन पुलिस ने एक लुटेरे की बिना मास्क तस्वीर भी हासिल की थी। जिसके बाद से ही 10 टीमें इस केस को सुलझाने में जुटी हुई थी । बैंक के भीतर लुटेरा लाइसेंसी पिस्तौल लेकर घुसा था। इस लुटेरे की सीसीटीवी में तस्वीर भी कैद हुई थी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News