नई फिल्म सुक्खी में वह एक पंजाबन जट्टी बनकर पर्दे पर आ रही

अमृतसर,27 फरवरी (राजन):फिटनेस के लिए जानी जाने वाली अदाकारा शिल्पा शैटी अपनी बहन शमीता शैटी के साथ अमृतसर पहुंची है। अमृतसर पहुंचते ही वह सबसे पहले श्री दरबार साहिब पहुंची। शिल्पा ने बताया कि वह जल्द ही दोबारा बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं और उस फिल्म में वह एक पंजाबन का किरदार अदा कर रही हैं। दरबार साहिब पहुंचने पर शिल्पा व शमिता शैट्टी नतमस्तक हुई और फिर अपने व परिवार के लिए गुरु घर से खुशियां मांगी। शिल्मा शेट्टी ने बताया कि जल्द ही उनकी नई फिल्म सुक्खी आने वाली है। जिसमें उन्हें बहुत ही बेहतरीन किरदार मिला है। वह एक पंजाबन जट्टी बनकर पर्दे पर आ रही हैं।
गोल्डन टेंपल के लिए दिल में आस्था
शिल्पा ने बताया कि अमृतसर में लैंड होने के बाद वह सबसे पहले श्री दरबार साहिब ही आती हैं। यहां आस्था उन्हें खींच कर लाती है। कड़ाह प्रसाद उन्हें बहुत ही अधिक पसंद है। दरबार साहिबमें सकून का अहसास उन्हें होता है।
अमृतसर फूड की फैन हैं शिल्पा
शिल्पा शैट्टी ने बताया कि वह मुम्बई में चाहे डाइट की तरफ ध्यान देती हैं। लेकिन अमृतसर आकर वह सब खाती हैं। होटल में पहले से ही अमृतसरी कुलचा और सरसों का साग व मक्की की रोटी का आर्डर दिया जा चुका है। यह फूड उन्हें मुम्बई में नहीं मिलता।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर