अमृतसर,7 मार्च (राजन): सीमावर्ती क्षेत्र गांव सादो गाजी में पाक तस्करों की तरफ से भेजी गई हेरोइन की खेप को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। फिलहाल बीएसएफ ने खेप को जब्त करके छानबीन शुरू कर दी है। बीएसएफ की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार, 5-6 मार्च की दरमियानी रात 10:15 के करीब पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली। अजनाला सेक्टर में दिखी मूवमेंट के बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। रात के समय ही इलाके को घेर लिया गया। सुबह होते ही इलाके में सर्च शुरू कर दी गई।
सर्च में मिला पीले रंग का पैकेट
बाद दोपहर सर्च के दौरान अजनाला के अंतर्गत आते गांव सादो गाजी में एक पीला पैकेट गिरा मिला। जिस पर हुक भी बनी हुई थी। बीएसएफ के अनुसार, इसे ड्रोन के माध्यम से ही नीचे फेंका गया। पैकेट को खोला गया तो उसमें दो और पैकेट थे। जिसका कुल वजन 2.640 किलोग्राम जांचा गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें