
अमृतसर,19 मार्च (राजन):वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह और समर्थकों के खिलाफ पंजाब पुलिस के एक्शन के बाद से राज्य में स्थिति अस्थिर बनी हुई है। पंजाब में जी-20 के चलते तैनात फोर्सिस को अब राज्य में अमन-शांति बनाए रखने के लिए तैनात कर दिया गया है। पुलिस की तरफ से शहरों और कस्बों में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं । पंजाब पुलिस की तरफ से अमृतपाल व उसके समर्थकों के खिलाफ चलाया गया अभियान सारी रात जारी रहा।

बीती रात अमृतसर में दरबार साहिब के पास विरासती मार्ग पर भारी पुलिस बल पहुंचा। सूचना है कि अमृतसर के दरबार साहिब के पास से 6 से 10 के करीब अमृतपाल सिंह के.समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए समर्थकों को कहा ले जाया गया है, इस पर कोई जानकारी पुलिस की तरफ से सांझा नहीं की जा रही।
अमृतपाल सिंह के घर का घेराव

वहीं दूसरी तरफ अमृतपाल सिंह के घर का घेराव पुलिस ने फिर से कर दिया है। जल्लूपुर खेड़ा में पुलिस बल तैनात है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। अमृतसर के हर एंट्री के पॉइंट पर चैकिंग की जा रही है।

अमृतसर में निकाला गया फ्लैग मार्च
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी हुई या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है। जिसके चलते पंजाब में स्थिति अस्थिर है। जिसके बाद पुलिस की तरफ से पूरे पंजाब में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है।
दरबार साहिब आने वाले सैलानी भी चिंतित
देश-विदेश से दरबार साहिब पहुंचे सैलानी भी चिंता में हैं। भारी पुलिस बल को देख सभी हैरान और स्थिति के बारे में पुलिस व आम जनता को पूछ रहे हैं। अमृतसर में कई जगहों पर एंटी रायट पुलिस तैनात है, वहीं सेंट्रल फोर्सिस को भी तैनात किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News