अमृतसर,27नवम्बर (राजन):श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से पंजाब में बन रहे हालातों को लेकर आज बुलाई गई बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में 60 से 70 सिख संगठनों शामिल हुए और सभी ने अपने अपने विचार रखे । बैठक के बाद बाहर निकले एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया गया है। अगर पकड़े गए युवा सिखों को रिहा ना किया गया तो पूरे पंजाब में पंचायतों व बैठकों में वहीर भेज कर लोगों को सिखों पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताया जाएगा।
पकड़े गए सिखों की कानूनी लड़ाई लड़ेगी
एडवोकेट धामी ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह का आदेश सुनाते हुए कहा कि पकड़े गए सिखों की कानूनी लड़ाई शिरोमणि कमेटी लड़ेगी। जिन पर एनएसए लग चुका है, उनका मुद्दा हाई कोर्ट में उठाया जाएगा। अगर कोई अपना वकील कर चुका है तो उनकी माली सहायता की जाएगी। इसके लिए परिवारों को एसजीपीसी से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
नेशनल चैनल्स पर भी करेगी कानूनी कार्रवाई
बैठक में नेशनल चैनल्स पर कानूनी कार्रवाई करने की बात पर भी सहमती बनी है। प्रधान धामी ने बताया कि नेशनल चैनलों पर सिखों को बदनाम करने की कोशिश की गई। हर बात कोबढ़ चढ़ा कर दिखाया गया। उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें