अमृतसर,27 मार्च (राजन): लोकल बॉडी मंत्री द्वारा रविवार को तारा वाला पुल के समीप बढ़िया बड़े पार्क को लोकार्पण किया था। इस पार्क के साथ ही किसी द्वारा अवैध तौर पर मिनी रेस्टोरेंट खड़ा कर दिया गया। इस रेस्टोरेंट में एक बड़ी वैन के भीतर रसोई घर बनाए गए। साथ ही बैठने का भी अरेंजमेंट कर दिया गया।
इस वैन के साथ साथ वहां पर पक्का फर्श बनाकर खोखे, रेहड़िया और बैठने का भी अरेंजमेंट किया गया। नगर निगम की जमीन पर बने इस अवैध मिनी रेस्टोरेंट को निगम एस्टेट विभाग की टीम द्वारा हटाकर सारा सामान जब्त कर लिया गया। टीम द्वारा पहले टो वैन से मिनी रेस्टोरेंट की वैन को जब्त किया गया। बने पक्के फर्श को भी तोड़ दिया गया। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया किसी को भी अवैध तौर पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
हेरीटेज स्ट्रीट से भी हटाए कब्जे
एस्टेट विभाग की टीम ने हेरीटेज स्ट्रीट पर भी अतिक्रमण हटाकर सामान जप्त किया गया। धर्मेंद्र जीत सिंह ने कहा कि जी-20 रूट पर पहले अवैध कब्जे हटाए गए थे। इस रोड पर दोबारा कब्जा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें