
अमृतसर,25 अप्रैल (राजन): भारत पाकिस्तान सीमा के पास अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने कार्रवाई करते हुए 3 तस्करों को काबू किया है। पकड़े गए तीनों तस्करों से 4 किलो हेरोइन की खेप भी बरामद की गई है। जल्द ही सी आई आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करेगी। मिली जानकारी के अनुसार सी आई को सीमा पार से हेरोइन की खेप आने और तस्करों द्वारा उसे जब्त किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसके बाद लोपोके क्षेत्र में स्पेशल नाके लगाए गए। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे 3 तस्करों कक्कड़ निवासी गुरदेव सिंह, बच्चीविंड निवासी गुरलाल सिंह और गांव मोदे निवासी जतिंदर सिंह को रोका गया। जांच में तीनों तस्करों से 4 किलो हेरोइन की खेप मिली ।
पाकिस्तान से खेप आने का अनुमान
सीआई को शक है कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध है। यह खेप पाकिस्तान से लाई गई और तीनों तस्कर इसे सीमा से उठा कर आगे डिलीवरी करने के लिए जा रहे थे। पुलिस तीनों को जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी ताकि खेप व डिलीवरी से जुड़े अन्य चेहरों को भी पकड़ा जा सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें