शिवपुरी रोड और साईं मंदिर बाई पास रोड के कार्यों का उद्घाटन किया

अमृतसर,25 अप्रैल(राजन):प्रदेश भर में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं और ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने अपने पहले साल में ही विकास कार्यों की झड़ी लगा दी हो, जबकि पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर कोरा झूठ बोला है।
यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज अजनाला में नगर पंचायत द्वारा शिवपुरी रोड और साईं मंदिर बाइ पास रोड के कार्य का उद्घाटन करते हुए कही।उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़कों के बनने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगले दो माह में अजनाला शहर बदल जाएगा। कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा कि तालाब की सफाई, पंचायत भवन की मरम्मत, आंगनबाड़ी केंद्र का काम, नया पुस्तकालय निर्माण का काम, स्टेडियम का काम, अवैध अतिक्रमण शहर के अंदर ही हटवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अजनाला शहर को शहर जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए धालीवाल ने कहा कि सरकार शीघ्र शामलाट जमीनों को लेकर नई नीति ला रही हैं।इस अवसर पर नगर पंचायत अजनाला अध्यक्ष जसपाल सिंह ढिल्लों, बलदेव सिंह बब्बू चेतनपुरा, खुशपाल सिंह धालीवाल, वार्ड प्रभारी गुरदेव सिंह, गुरनाम सिंह, नरिंदरपाल सिंह ढिल्लों, कबल सिंह सहौर, सुखदयाल सिंह , दलबीर सिंह, शिवदीप सिंह चहल, हरप्रीत सिंह हैप्पी, पार्षद बीबी ज्ञान कौर, पार्षद नंद लाल बाऊ, अध्यक्ष दीपक चेनपुरिया, दविंदर सिंह सोनू, श्री विक्की कुमार, अमित औल, गुरजंट सिंह सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें