1.40 लाख की नकद सब्सिडी और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं
अमृतसर,3 मई(राजन): पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 15 साल पुराने डीजल ऑटो को नई व आधुनिक तकनीक वाले ई-ऑटो से बदलने के लिए अमृतसर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत “राही योजना” चलाई जा रही है। 15 साल पुराने डीजल ऑटो चालकों को 1.40 लाख रुपये की नकद सब्सिडी और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर नई आधुनिक तकनीक वाले ई-ऑटो को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसे वे नकद या आसान बैंक किस्तों में चुका सकते हैं। इस उद्देश्य से शहर के हर प्रमुख चौराहे पर राही योजना की टीम ऑटो चालकों को ई-ऑटो के बारे में जानकारी प्रदान करती है और लेने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है, जिसे विभिन्न डीजल ऑटो संघों द्वारा अच्छी तरह से प्राप्त किया गया है।
18-19 मई को आयोजित होगा ऑटो मेला, अधिक से अधिक जानकारियां मुहैया होगी ई-ऑटो के बारे
सीईओ अमृतसर स्मार्ट सिटी-कम- निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि डीजल ऑटो चालकों का ई-ऑटो के प्रति बढ़ता रुझान देखते हुए अमृतसर स्मार्ट सिटी 18-19 मई को गुरु नानक भवन, सिटी सेंटर, बस स्टेशन के पास “राही ई -ऑटो मेला” का आयोजन कर रहा है, ताकि इच्छुक 15 पुराने डीजल ऑटो चालकों को ई-ऑटो की अधिक जानकारी और लाभ प्रदान किया जा सके, जिसमें ई-ऑटो कंपनियां अपने-अपने स्टॉल पर अपने ई-ऑटो लगा कर मेले में आने वाले चालको को वाहनों की जानकारी देंगी और ई-ऑटो को लेकर लोगों की शंकाओं और सवालों का जवाब देंगी, इसके अलावा मेले में बैंक प्रतिनिधियों का एक स्टॉल भी लगाया जाएगा,जिसमें इन ई-ऑटो को प्राप्त करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं तथा ऋण लेने के लिए उनके “सिब्बल स्कोर” की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसके अलावा इन डीजल ऑटो चालकों को अलग से स्टॉल पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की सुविधा भी दी जाएगी, जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देकर ही लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकेगा। नगर निगम की टीम भी इस मेले में ई-ऑटो के लिए पंजीकरण कराने वाले डीजल ऑटो चालकों और डीजल ऑटो चालकों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी देने के लिए मौके पर रहेगी। मेले में आने वाले को शासन स्तर पर मेडिकल चेकअप की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
15 साल पुराने डीजल ऑटो जब्त होने से बचें
कमिश्नर ऋषि ने अमृतसर शहर की नगर निगम की सीमा में चलने वाले 15 साल पुराने डीजल ऑटो चालकों से अपील की कि वे इस “राही योजना ई-ऑटो मेले” में बढ़-चढ़कर भाग ले। निकट भविष्य में अपने वाहनों को ज़ब्त करने की सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से बचें। अधिक दर पर ई-ऑटो को अपनाने के लिए आगे आएं और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम को अपना सहयोग दें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें