
अमृतसर,9 मई (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम द्वारा सुल्तानुविंड रोड पर अवैधतौर पर लगे एक प्रदूषण जांच केंद्र के बूथ और सरकारी जगह पर पक्का निर्माण को हटाया गया। आज इंस्पेक्टर राजकुमार, जूनियर सहायक अरुण सहजपाल और उनकी टीम द्वारा सुल्तानविंड रोड नहर के समीप एक पेट्रोल पंप के साथ किसी द्वारा अवैध तौर पर प्रदूषण जांच केंद्र का बूथ लगाया हुआ था। टीम द्वारा बूथ हटाकर जब्त कर लिया गया।
इसी रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के नजदीक किसी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके पक्का निर्माण किया हुआ था। टीम द्वारा हथोड़ो से इस निर्माण को भी गिरा दिया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें