
अमृतसर,9 मई (राजन): श्री दरबार साहिब के साथ लगते हैरिटेज मार्ग पर 32 घंटों में दो धमाकों के बाद अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने जांच शुरू कर दी है। देर रात एनआईए की टीम के बाद मंगलवार सुबह एनएसजी की टीम भी हैरिटेज मार्ग पहुंची। एनएसजी टीम घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट करने के साथ पूरे एरिया का मुआयना कर रही है। इससे पहले एनआईए की टीम ने भी घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट किया था। वहीं इस मामले में मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स भी सख्त कदम उठाने के मूड में हैं। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने पंजाब डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है।जिसे डीजीपी को आज शाम तक भेजना है।देर रात घटना स्थल पर पहुंच एनआईए की टीम ने जांच की थी। हैरिटेज मार्ग पर हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस अभी तक कारणों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस इस मामले को आतंकी हमले, शरारत या पर्सनल कारण तीनों तथ्यों को ध्यान में रख जांच कर रही है। लेकिन एनआईए और एनएसजी की एंट्री से आतंकी मॉड्यूल के होने की संभावना अधिक बढ़ गई है।
फोरेंसिक टीम के साथ एनआईए की मुलाकात

एनआईए की टीम ने सोमवार रात हैरिटेज मार्ग पर जांच करने वाली फोरेंसिक टीम से भी मुलाकात की। फोरेंसिक टीम की तरफ से अभी तक बनाए गए नोट्स पर भी विचार किया गया। घटना स्थल पर भी एनआईए फोरेंसिक टीम के साथ ही पहुंची थी। इसके बाद टीम ने जांच अधिकारियों से भी मुलाकात की है।
धमाके में आईईडी का इस्तेमाल

पंजाब पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बम को फोड़ने के लिए डेटोनेटर का प्रयोग नहीं किया गया। जांच में किसी भी तरह के डेटोनेटर का इस्तेमाल नहीं हुआ। लेकिन आईईडी के इस्तेमाल से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस फिलहाल इसे हर एंगल से जांच रही है, ताकि सच सामने आ सके।
रेकी के बाद दिया गया घटना को अंजाम
इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए पूरी रेकी की गई है। पूरे विरासती मार्ग पर 16 कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन उस जगह का इस्तेमाल किया गया, जो कैमरों की निगरानी में नहीं है, यानी कि ब्लैक स्पॉट |इतना ही नहीं, पंजाब पुलिस की जांच के अनुसार बम को सारागढ़ी पार्किंग की छत से बांधा गया, ताकि बम किसी अंजान के हाथों से गिरे और लगाने वाला कौसों दूर चला जाए ।
अमृतसर पुलिस भी अलर्ट पर
सोमवार को ब्लास्ट के बाद डीजीपी गौरव यादव भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बम को छत से लटकाया गया था, जो नीचे गिरते ही फट गया। इसके बाद अमृतसर पुलिस अलर्ट पर है। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल अमृतसर पुलिस की टीम के साथ हैरिटेज मार्ग पर रहे। दरबार साहिबके आसपास की ऊंची बिल्डिंगों का
रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं, ऊंची बिल्डिंगों का मुआयना भी किया गया। कुछ ऊंची बिल्डिंगों पर पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं। होटल मालिकों से किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी प्रूफ कमरा ना देने के लिए कहा गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें