
जंडियाला गुरु,13 मई(राजन):जंडियाला गुरु को हेरिटेज लुक देने के लिए किए जा रहे कार्य के तहत कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज बाबा हंदाल की स्मृति में बनने वाले बड़े गेट का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे उस शख्सियत की याद में सेवा करने का मौका मिला है, जिसके कारण जंडियाला को गुरु का दर्जा मिला। उन्होंने कहा कि करीब 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह गेट 24 फुट चौड़ा और 33 फुट ऊंचा होगा। उन्होंने कहा कि तीन माह में यह गेट बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि जंडियाला गुरु को एक दृश्य स्वरूप दिया जाए और इसी कड़ी के तहत यूनेस्को की विरासत कार्यों की सूची में शामिल हमारे शहर की शान वाली गली का विकास किया गया है। इस अवसर पर बाबा परमानंद जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने जालंधर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की जीत पर जालंधर की जनता और आप कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जालंधर की जनता के इस फैसले ने दिखा दिया है कि पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी द्वारा लिए गए जन हितैषी फैसलों के साथ खड़ी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News