Breaking News

राघव-परिणीति ने एक दूसरे को रिंग पहनाई: राघव ने तस्वीरें शेयर की

नई दिल्ली/अमृतसर,13 मई (राजन): राघव और परिणीति ने एक दूसरे को रिंग पहना दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने चार फोटोज शेयर कर दी।आप सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 13 मई शनिवार की शाम एक दूसरे को रिंग पहनाई। सेरेमनी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में शाम 5 बजे शुरू हुई । लगभग 9 बजे परिणीति और राघव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें शेयर कीं।

तस्वीरों के साथ राघव चड्ढा ने लिखा

Everything I prayed for .. She said yes! 💍ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਮਿਹਰ ਕਰਨ। 🙏🏻

इस सेरेमनी में राजनीतिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। सेरेमनी में सबसे पहले परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा पहुंचीं। इसके बाद परिणीति के घर वालों का आना शुरू हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सेरेमनी में शरीक हुए। इनके अलावा देश के पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी पार्टी में पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति ने अपनी सगाई में पेस्टल कलर का सूट पहना। इसे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया। वहीं राघव ने भी परिणीति को कॉम्प्लीमेंट देते हुए पेस्टल कलर का ही अचकन पहना।

कुछ देर पहले राघव चढ़ा ने ट्वीट कर कहा

लंदन से एक-दूसरे को जानते हैं परिणीति-राघव

परिणीति और राघव ने लंदन से पढ़ाई की है। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की है, जबकि राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की जान पहचान वहीं हुई थी। दोनों को इग्लैंड में ‘भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स’ से भी नवाजा गया था। इस इवेंट में 75 लोगों को अवॉर्ड दिया गया था। इनमें ब्रिटिश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया था।

सांसद होने के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं राघव

राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं। वे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के काफी खास माने जाते हैं। वे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्हें पिछले साल पंजाब सरकार का सलाहकार बनाया गया था।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ना बहुत जरूरी: विधायक अजय गुप्ता

विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने स्कूली बच्चों को खेल किट वितरित की विधायक डॉ. अजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *