
अमृतसर, 23 मई (राजन):गुरबाणी के प्रसारण को लेकर एसजीपीसी का बड़ा बयान सामने आया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि गुरबाणी प्रसारण के लिए जल्द ही टेंडर मांगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह ओपन टेंडर अखबार में देंगे। सब कमेटी द्वारा अग्रीमेंट की शर्ते तय की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गुरबाणी प्रसारण का 11 साल का अग्रीमेंट किया गया था और ये अग्रीमेंट 23जुलाई 2023 तक था। इसके बाद अब जल्द की नए टेंडर मांगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रसारण के दौरान ऐतराजयोग इश्तिहार न लगाए जाएं।हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री मान गुरबाणी बेचने जैसी शब्दावली का इस्तेमाल करने से गुरेज करे और हद में रह कर बयान देने चाहिए। उन्होंने कहा कि एस.जी.पी.सी. पर हमले किए जा रहे है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि हमने सरकारों से पूछ कर सियासत नहीं करनी है और क्या अब सरकार उन्हें सिद्धांत समझाएगी। एस.जी.पी.सी. और अकाली दल पंथ के मजबूत संस्थान हैं। एस.जी.पी.सी. प्रधान अकाली दल का भी सिपाही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें