
अमृतसर,23 मई (राजन):स्पेशल टास्क फोर्स ने नशा तस्करी के इंटरनेशनल नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है , जिसके पाकिस्तान में बैठ भारत में हथियारों व नशे की तस्करी करने वाले तस्करों से सीधे संबंध थे।मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने पकड़े गए तस्कर से एक ड्रोन भी बरामद किया है।
ड्रोन भारतीय तस्कर की तरफ से पाक भेजा जाता
एआईजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि यह पहला मामला है, जिसमें ड्रोन भारतीय तस्कर की तरफ से पाक भेजा जाता था। पाक तस्कर सामान लाद उसे वापस रवाना करते थे और भारतीय तस्कर उसे रिसीव कर लेता था। पकड़े गए तस्कर की पहचान चक्क मिश्री खां लोपोके निवासी लखबीर सिंह लक्खा के तौर पर हुई है। पहले भी कई मामलों में वांटेड था। एसटीएफ ने आरोपी से 1.600 ग्राम के करीब हेरोइन की खेप भी जब्त की है, जिसे उसने पाकिस्तान से मंगवाया था।
हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद
एसटीएफ ने पकड़े गए तस्कर से एक 315 बोर की राइफल भी जब्त की है। इतना ही नहीं एक 32 बोर का पिस्टल भी मिली है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि यह हथियार तस्कर के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड हैं और इसकी तफ्तीश की जा रही है ।
ड्रोन की होगी फॉरेंसिक जांच
एसटीएफ ड्रोन की फॉरेंसिक जांच भी करवाएगी। इतना ही नहीं, बीते कुछ समय में बीएसएफ की तरफ से पकड़े गए ड्रोन के साथ इसका वेरवा मिलाया जाएगा। इसके अलावा तस्कर ने यह ड्रोन कहां से खरीदा और चलाना भी सीखा आदि के बारे में भी पुलिस छानबीन करेगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें