अमृतसर,29 मई (राजन):पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। समूचे
पंजाब के सरकारी स्कूल 1 जून से 2 जुलाई तक बंद रहेंगे। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पंजाब के सभी सरकारी प्राइवेट एडिड व मान्यता प्राप्त स्कूलों में एक जून से 2 जुलाई तक अवकाश रहेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने के बाद आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा स्कूली छात्रों और टीचरों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल खुलने और बंद किए जाने के समय में बदलाव किया गया था।
स्कूल प्रिंसिपल की ट्रेनिंग करवाई
पंजाब के सरकारी स्कूलों के बेहतर नतीजों के लिए प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रिंसिपलों की सिंगापुर में ट्रेनिंग भी करवाई है। इससे जिन स्कूलों के नतीजे उम्मीद के अनुसार नहीं आएंगे,उन स्कूलों में ट्रेनिंग से लौटे प्रिंसिपल की ट्रांसफर की जाएगी। पंजाब में इस बार दसवीं-बारहवीं में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने अधिकतम अंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
जारी आदेशों की कॉपी
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें