
अमृतसर,28 मई (राजन): शातिर ठग ने विधायक कुंवर विजय प्रताप के नाम पर एक मोबाइल फोन बेचने वाली दुकान से एक मोबाइल फोन ले लिया। शहर में मोबाइल फोन बेचने वाली एक दुकान पर शातिर ठग ने फोन किया कि विधायक कुंवर विजय प्रताप द्वारा किसी को मोबाइल फोन दिया जाना है, उसे मोबाइल फोन रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को पहुंचाया जाए। उक्त दुकानदार द्वारा लगभग 28 हजार रुपयों का मोबाइल फोन अमृतसर रेलवे स्टेशन मास्टर को पहुंचा दिया गया। शातिर ठग ने स्टेशन मास्टर को विधायक कुंवर प्रताप का नाम लेकर मोबाइल फोन को जालंधर की ओर जाने वाली रेलगाड़ी के गार्ड को देने के लिए कहा। जब रेल गाड़ी जालंधर स्टेशन पर पहुंची, वहां से गार्ड से मोबाइल फोन ले लिया गया। उक्त दुकानदार द्वारा जिस नंबर से फोन आया था,बार-बार फोन करने पर मोबाइल फोन के भुगतान के लिए कहा गया तो फोन पर कहा गया है कि सुबह ऑनलाइन आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा। दुकानदार को संदेह होने पर उन्होंने कुंवर विजय प्रताप से संपर्क किया।
विधायक ने तुरंत पुलिस को शिकायत की
विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इसकी पुलिस को शिकायत करके केस दर्ज करवाया। कुंवर विजय प्रताप ने कहा कि उनके कार्यालय में अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जब कभी भी कोई भी सामान मंगवाना होता है तो पहले भुगतान किया जाता है और अगर कोई अधिक जान पहचान वाला हो, उससे सामान मंगवा कर तुरंत भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके नाम पर कोई चीज खरीदने का अगर किसी को कोई फोन आता है, पहले वह सीधा उनसे संपर्क करें।
पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस द्वारा केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जिस नंबर से फोन आया है, उक्त नंबर दीनानगर जिला गुरदासपुर का है। इस वक्त मोबाइल नंबर दिल्ली में ट्रेस हुआ है। शातिर ठग द्वारा अमृतसर की एक और मोबाइल फोन बेचने वाली एजेंसी को भी फोन करके विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम पर महंगा मोबाइल मांगा गया। किंतु उस एजेंसी द्वारा मोबाइल फोन नहीं भेजा गया। पुलिस द्वारा इस एजेंसी के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अब शातिर ठग की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर