
अमृतसर,4 जून (राजन): पूर्व पार्षद के बेटे ने गोलियां चला कर एक युवक को घायल कर दिया। गंभीर घायल युवक को अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। वहीं घटनास्थल से भी गोलियों के खोल व बुलेट बरामद की हैं। जिनके आधार पर पार्षद के पुत्र अभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।घटना बीती रात 11 बजे लोहगढ़ की है। पीड़ित परिवार घर के बाहर बैठा हुआ था। सुरजीत सिंह ने जानकारी दी कि रात 11 बजे अभी नशे की हालत में वहां आया। आते ही दानिश से तू-तू मैं-मैं शुरू कर दी। सभी ने बीच बचाव किया और झगड़े को सुलझा आरोपी अभी को घर भेज दिया। कुछ समय बाद ही अभी हथियार व दो साथियों को लेकर लोहगढ़ घर के बाहर दोबारा आ गया। आते ही उसने सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी। तकरीबन 7 राउंड फायर हुए। जिनमें से मामा के घर आए गुरप्रीत गोपी की छाती पर जा लगी।
गोपी की हालत गंभीर

पीड़ित परिवार तुरंत गोपी को उठा अस्पताल ले गया। फिलहाल उसे अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत दयनीय बनी हुई है।उसे आईसीयू में सुपरविजन में रखा गया है। 72 घंटे बीत जाने के बाद ही पुलिस उसकी हालत के बारे में कुछ भी कह सकेंगे।घायल गोपी जिला तरनतारन के खालड़ा क्षेत्र में रहता है। वे अपने नानके लोहगढ़ आया हुआ है।
पूर्व कांग्रेसी पार्षद का बेटा अभी
गोलियां चलाने वाला युवक पूर्व कांग्रेस पार्षद राजवीर कौर का बेटा है। राजवीर कौर के पति पूर्व पार्षद गुरदीप पहलवान की 5 वर्ष पूर्व गैंगस्टर ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पति की मृत्यु के बाद राजवीर कौर ने पार्षद का चुनाव जीता था।
पुलिस ने अभी के खिलाफ मामला किया दर्ज
एसएचओ रोबिन हंस ने बताया कि फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी में युवक फायरिंग करते साफ दिख रहे हैं। घटनास्थल से भी गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं। अभी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ अगली कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें