अमृतसर,4 जून (राजन):निहंगों व पुलिस के बीच देर रात झड़प हो गई। मामला बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो निहंग गाड़ियों में बैठ फरार हो गए। पुलिस ने एक निहंग पंडोरी वडैच निवासी तेजबीर सिंह की पहचान कर लगभग 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि घटना सुल्तानविंड रोड की है। यहां रात को पुलिस की तरफ से चेकिंग की जा रही थी। तभी आरोपी तेजबीर सिंह निहंग बाने में वहां पहुंचा। 3-4 गाड़ियों में दो दर्जन के करीब निहंग भी साथ थे। उन्होंने कहा ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी को लेकर पूरे अमृतसर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा रखी है।
पुलिस के बैकअप आते ही भाग गए
पुलिस के रोकते ही आरोपी व अन्य निहंगों ने पुलिस से झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस ने बैकअप टीम को वहां बुला लिया। जैसे ही पुलिस टीमें पहुंची, आरोपी निहंग वहां से गाड़ियों में बैठ भाग गए, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई को शुरू कर दिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें