
अमृतसर 3 जून (राजन):जालंधर में सर्वदलीय बैठक के दौरान एक दूसरे के धुर विरोधी रहे नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया की पड़ी जफ्फी पर सियासत गर्मा गई है। विरोधी तो इस जफ्फी पर अपने रिएक्शन दे ही रहे हैं साथ ही अपने भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। सुबह कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू के बाद शाम को मुख्यमंत्री भगवंत मान का तंज भी इस जफ्फी पर आ गया। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि दोनों का असली रूप सबके सामने आ गया है। उन्होंने संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि देख लिया आपने दोनों को जफ्फियां डालते हुए। निकल आया सबके सामने दोनों का असली रूप। आज युवाओं के हाथ में मोबाइल है, पुरानी वीडियो भी निकल आती हैं। पुरानी वीडियो में लोग देख रहे हैं कि पहले यह ऐसे कहते अब ऐसा कह रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जो दिल में होता है वह ज़ुबान पर आ ही जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी तंज कसा कि वह तो यहां पर इसलिए आए हैं किसी गरीब का कोई हक न छीन सके। लेकिन पहले जो आते रहे हैं आपको पता ही कि वह अपने घर बचाते रहे। अपनी पीढ़ियां, अपने चाचे, अपने भतीजे, अपने साले और अपने जीजे तक ही सीमित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें