
अमृतसर, 18 नवंबर (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम द्वारा आईडीएच मार्केट के अलग-अलग ब्लॉकों, हेरिटेज स्ट्रीट, हुकम सिंह रोड से वेरका बायपास बटाला रोड, बस स्टैंड के आसपास का क्षेत्र तथा माल रोड पासपोर्ट कार्यलय के बाहर लोगों द्वारा किए कब्जे को हटा कर सामान जब्त किया गया।