बीबी तीसरी बार बनी प्रधान

अमृतसर,27नवम्बर ( राजन ):बीबी जागीर कौर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की43 वी प्रधान नियुक्त हुई है।कमेटी के जनरल इजलास में बीबी जागीर कौर को प्रधान नियुक्त करने का प्रस्ताव रखने पर सहमति जताई गई। बादल परिवार की करीबी बीबी जागीर कौर पहले 1999 में फिर 2004 में प्रधान बनी थी। इस वक़्त बीबी जागीर कौर शिरोमणि अकाली दल महिला विंग की भी अध्यक्षा है
Amritsar News Latest Amritsar News