एस्टेट अफसर की कमांड मे गोल्डन एवेन्यू से न्यू गोल्डन एवेन्यू, सिटी सेंटर क्षेत्र में हुई बड़ी कार्रवाई
अमृतसर,27 नवंबर (राजन):नगर निगम की एस्टेट विभाग व एमटीपी विभाग ने आज सुबह भारी पुलिस बल व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गोल्डन एवेन्यू जीटी रोड चौक से एमआर जेड होंडा एजेंसी तक सर्विस लेन के ऊपर अवैध रूप से लगी रेहडियो, खोखे यशपाल साइकिल व ट्रैक्टर पार्ट्स,वालिया खेती-बाड़ी इंडस्ट्री,विरदी ट्रैक्टर लेफ्ट रिपेयर, महाजन ट्रेडिंग कंपनी, राजेश आयरन स्टोर,औसान एग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सर्विस लेन पर किए गए आरजी पक्के कब्जो पर डिच मशीनें चलाकर कब्जों को हटा कर सामान जब्त किया गया । इस संयुक्त ऑपरेशन की कमांड एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने एस्टेट विभाग की टीम, एमपीपी विभाग की टीम,नगर निगम की पुलिस,गोल्डन एवेन्यू पुलिस चौकी की पुलिस तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेड की मौजूदगी मे की।
सुशांत भाटिया ने बताया कि लगातार 2 घंटे तक चली इस कार्रवाई में सर्विस लाइन तथा इस लाइन के साथ लगती गलियों को पूरी तरह से कब्जा मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए सम्मान को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के लिए वे पिछले 1 सप्ताह से जुटे हुए थे ।उन्होंने कहा कि इस संबंधी पहले से ही पुलिस कमिश्नर, जिलाधीश तथा संबंधित विभागों को सहायता के लिए लिख चुके थे ।इसके उपरांत ही कार्रवाई सफलता पूर्वक की गई है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस जगह पर दोबारा कब्जा करने वालों के विरुद्ध पुलिस कमिश्नर को पहले से ही शिकायत भेज दी गई है, अगर दोबारा कब्जा किया गया तो कब्जा धारकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया जाए।