
अमृतसर, 2 अगस्त (राजन):पंजाब पुलिस और जेल विभाग के सहयोग से आज दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक पंजाब की सभी जेलों में नशीले पदार्थों, मोबाइल फोन और किसी भी अन्य आपत्तिजनक सामग्री की तलाश के लिए ‘ऑपरेशन सतर्क ‘ शुरू किया गया । जिसके संबंध में पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह की देखरेख में सेंट्रल जेल फताहपुर, अमृतसर में एक निगरानी अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन सतर्क का नेतृत्व एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल सहित जेल विभाग के अधिकारियों ने किया।

एडीसीपी डिटेक्टिव अमृतसर, एसीपी, मुख्य अधिकारी सहित लगभग 400 पुलिस कर्मियों और खोजी कुत्तों की मदद से सेंट्रल जेल अमृतसर को अंदर और बाहर से घेर लिया और प्रत्येक बैरक और आसपास के क्षेत्र की गहन तलाशी ली। विभिन्न कैदियों के लगभग 3700 कैदियों के सामान की तलाशी ली गई खोजी कुत्तों की मदद से अपराधों पर अंकुश लगाया गया।कमिश्नरेट पुलिस, अमृतसर में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के ए.डी.सी.पी. 04 ए.सी.पी 06 निरीक्षकों, 30 मोटरसाइकिलों और 28 अटिका वाहनों सहित कुल लगभग 520 यातायात पुलिस कर्मी दिन-रात विभिन्न बिंदुओं पर यातायात को विनियमित और गश्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है और जिससे आम जनता को लंबे ट्रैफिक जाम से राहत मिली है।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए पिछले तीन माह (01-05-2023 से 31-07-2023) में काली फिल्म के 1769 चालान तथा ट्रिपल -राइडिंग के 882 चालान कुल 27024 चालान किये गये हैं। जारी किये गये चालानो से 1,62,51,000/- रूपये का जुर्माना लगाया गया है।विगत जुलाई 01-07-2023 से 31-07-2023 तक काली फिल्म के 305 चालान तथा ट्रिपल राइडिंग के 196 चालान किये गये तथा कुल 7956 चालान कर 43,64,000 रूपये की वसूली की गयी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
Amritsar News Latest Amritsar News