पिछले 6 माह में एक करोड़ रुपयों से अधिक हुई बचत

अमृतसर, 2 अगस्त (राजन): नगर निगम के हाउस का कार्यकाल 24 जनवरी को समाप्त हो गया था। फिलहाल आने वाले दिनों में भी नगर निगम के चुनाव दिखाई नहीं दे रहे हैं। नगर निगम में कुल 85 पार्षद होते हैं। जिनमें नगर निगम के मेयर को प्रतिमाह 46 हजार रुपए, सीनियर डिप्टी मेयर को प्रतिमाह 41 हजार रुपए, डिप्टी मेयर को साढे 37 हजार रुपए और सभी पार्षदों को प्रतिमाह भत्ते के रूप में 17 हजार रुपए मिलते हैं। इस तरह से भत्ते का ही प्रतिमाह कुल 15.18 लाख रुपया बनता है। इसके अलावा मेयर को घर में कैंप ऑफिस में मशीनरी के साथ-साथ स्टाफ, 2 गाड़ियां, ड्राइवर,डीजल, गनमैन, घर का बिजली का बिल, मुख्य दफ्तर में पूरा-पूरा स्टाफ, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को भी मुख्य दफ्तर में कार्यालय के साथ स्टॉफ मिलता है। इसके साथ साथ जनरल हाउस की मीटिंग, वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग करने का सभी पार्षदों को अलग से अनाउंस मिलता है। मेयर द्वारा गठित की गई नगर निगम विभाग की सब कमेटी के चेयरमैन को भी नगर निगम में कार्यालय और स्टाफ मिलता है। पिछले 6 महीनों से नगर निगम का इस पर कुछ भी खर्च नहीं हुआ है। इस तरह से नगर निगम को प्रतिमाह 16 लाख रुपयों से अधिक की राशि की बचत हो रही है। पिछले 6 माह में नगर निगम को एक करोड़ रुपयों से अधिक राशि की बचत हो चुकी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें