Breaking News

जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक सतपाल महाजन पंचतत्व में विलीन

अमृतसर,3 अगस्त(राजन): जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सतपाल महाजन आज सुबह अपनी सांसरिक यात्रा पूरी करते हुए सभी को छोड़ कर प्रभु चरणों में जा विराजे हैं। श्री सतपाल महाजन अपने पीछे हँसता-खेलता परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज श्री दुर्ग्याणा तीर्थ अमृतसर स्थित शिवपुरी श्मशान घाट में किया गया। सतपाल महाजन जी की चिता कि उनके पोते मोहित महाजन ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर भाजपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सतपाल महाजन को अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।मंजर को अपनी आँखों से देखा और अपना सारा जीवन वृतांत ‘दीप नहीं जीवन जलता हैं’ किताब में भी उकेरा। 1947 के बाद भी सतपाल महाजन ने समाज सेवा का बीढ़ा उठाए रखा और उस दौरान तत्कालीन सरकार ने उन पर और उनके साथियों पर नग्नावस्था में जमकर जुल्म ढाए और जेलों में बंद कर दिया। 1952 में जनसंघ की स्थापना की और पूरे देश में चुनाव लड़ा। 1956 मे जनसंघ पार्टी की ओर से फिरोजपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा। जनसंघ का बाद में भाजपा में विलय हो गया और सतपाल महाजन ने भाजपा के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ा और बादल सरकार में वह जल सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन भी रहे। 23 मार्च 1961 को अजीत विद्यालय शुरू किया, जो आज अमृतसर में एक बहुत अच्छा विद्यक प्रतिष्ठान बन चुका है।सतपाल महाजन बाल्यवस्था से ही आजीवन समर्पित होकर समाज सेवा करते रहे। सामाजिक उत्थान के लिए नींव बनने की प्रेरणा विद्या रूपी दीपक द्वारा बच्चों को, समाज के हर वर्ग को देना ही उनकी प्रथमिकता रही। परिवार को साथ लेकर चलते हुए उनकी उन्नति के साथ उनको इसी पथ पर अग्रसर किया है। उनका यही प्रयास रहा है जैसे उन्होंने आजीवन यह कार्य किया, वैसे ही उनके पारिवारिक सदस्य भी करें। उनके विचार सदैव हम सब के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगें। सतपाल महाजन जी को श्रद्धांजली देने वालों में उनके पारिवारिक सदस्यों के अलावा पूर्व राज्यसभा सदस्य व पूर्व प्रदेश अधक्ष श्वेत मलिक, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, प्रदेश सचिव राजेश हनी, भाजपा अमृतसर शहरी जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू, अमृतसर देहाती जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह सिंह मन्ना, पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा, सुरेश महाजन, डॉ. राम चावला, जिला महासचिव संजीव कुमार, सलिल कपूर, जिला उपाध्यक्ष अनुज सिक्का, संजय शर्मा, सरबजीत सिंह शंटी, मीनू सहगल, चंदर शेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, राजेश कंधारी, जिला सचिव राजेश कुमार टोनी, नरिंदर गोल्डी, मंजीत कौर थिंद, कपिल शर्मा, सीमा शर्मा, ज्योति बाला, सविता महाजन, गुरदेव सिंह, सतपाल डोगरा, श्री दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्षा प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, महासचिव अरुण खन्ना, आदर्श शर्मा, हरप्रीत सिंह ग्रोवर आदि थे।स्वर्गीय सतपाल महाजन जी का चौथा दिनांक 5 अगस्त 2023, शनिवार को 2 से 3 बजे तक अजीत विद्यालय, अजीत नगर, सुल्तानविंड रोड, अमृतसर में होगा।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

रेड क्रॉस अमृतसर ने बेसहारा महिलाओं के लिए शुरू किया साझा घर:पवनीत सिंह और मनीष अरोड़ा के सहयोग से साकार हुआ सपना

रेडक्रॉस की बैठक को संबोधित करते डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी।  अमृतसर, 4 जुलाई(राजन):जरूरतमंदों की मदद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *