अमृतसर, 3 अगस्त (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अपनी दुकानों के किराए बढ़ा दिए हैं। निगम की शहर में 35 मार्किट है। जिसमें लगभग निगम की 1100 दुकाने है। इन मार्किटो में निगम को मामूली कराए मिल रहे थे। इस ओर पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया। निगम द्वारा पहले इनका किराया पीडब्ल्यूडी रेट के मुताबिक किया जा रहा था। जिस पर दुकानों का किराया 20 से 25 गुना तक हो रहा था। इस पर दुकानदारों द्वारा निगम कमिश्नर को मिलकर भारी एतराज जताया गया। निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने निगम की पुरानी मार्किटो जहां से निगम को मामूली किराया 100 रुपयों से 500 रुपयों तक आता था, को बढ़ा दिया है । निगम के लैंड विभाग द्वारा साल 1986 से अब तक प्रति 3 वर्ष उपरांत 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है। निगम को जिस दुकान से पहले प्रतिमाह100 रुपया कराया मिल रहा था, अब बढ़कर 900 रुपए हो गया है। निगम द्वारा बढ़ा हुआ किराया वसूल भी किया जा रहा है।
खोखो के किराए भी बढ़ाएं
नगर निगम ने खोखो के किराए भी बढ़ा दिए हैं। निगम ने खोखो का किराया बढ़ाकर 1000 रुपए से 2000 रुपए कर दिया है। इन खोखो से पहले निगम 100 रुपए से 750 रुपए तक तहबजारी वसूलता था।शहर में इस वक्त लगभग 550 खोखे है। लोगों ने बढ़े हुए किराए देने शुरू कर दिए हैं।
आमदनी बढ़ा रहे हैं
नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि नगर निगम की आमदनी को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के हित को देखते हुए नगर निगम ने अपने स्तर पर ही कुछ किराया बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि किराए बढ़ने से निगम की लगभग 4 करोड़ रुपए सालाना आमदनी बढ़ जाएगी। कमिश्नर ऋषि ने कहा कि निगम ने अपनी जमीनें बेचने के लिए पॉलिसी तैयार की गई है। सरकार की मंजूरी आने के उपरांत इन जमीनों को बेचकर निगम करोड़ों रुपए एकत्रित कर लेगा ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें