
अमृतसर,18 अगस्त (राजन): बैंक के लॉकर से पैसे निकलवाकर घर जा रहे जिम संचालक से 62 लाख रुपए की लूट हुई है । घटना गांव माहल की बताई जा रही है। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए । एसीपी सर्बजीत सिंह ने बताया कि घरिंडा के पदरी रोड पर रहने वाले जिम मालिक बख्तावर सिंह शेरगिल ने बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से 62 लाख रुपए निकलवाए थे। जब वह उसे लेकर वापस जा रहे थे। गांव माहल के करीब 2 कारें उनके आगे आकर रुकी। इनमें एक इनोवा थी और दूसरी एक सेडान कार थी।कार से युवक उतरे और उनसे पैसे छीन फरार हो गए। वहीं, पीड़ित बख्तावर सिंह ने मीडिया के आगे आने से ही मना कर दिया।
पुलिस को लग रहा मामला संदिग्ध
शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है। एसीपी से कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन इतनी बड़ी रकम वे कहा लेकर जा रहे थे, इस बारे में उनसे पूछताछ जारी है। वहीं 62 लाख रुपए जैसी बड़ी रकम को बैंक की जगह लॉकर में रखवाने की मंशा क्या थी, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News