
अमृतसर,18 अगस्त (राजन): अमृतसर में आज डेंगू के 15 और चिकनगुनिया के तीन केस आए हैं। इस तरह से अगस्त महीने में जिला अमृतसर में डेंगू के कुल 159 केस और चिकनगुनिया के कुल 98 केस हो चुके हैं। इस वक्त अमृतसर में डेंगू के 40 और चिकनगुनिया के 28 एक्टिव केस है। यह सरकारी आंकड़े हैं। इसके अलावा भी शहर में डेंगू के केसों की भारी संख्या है।डेंगू की बीमारी एडीस इजिप्ती नामक प्रजाति के मच्छरों से फैलता है। यह तब फैलता है जब मच्छर ने पहले किसी रोगी को काटा हो और वह किसी स्वस्थ व्यक्ति के खून में उस वायरस को पहुँचा दें। एडीस इजिप्ती मच्छर सुबह और शाम के समय काटता है। मच्छर के एक बार काटने से भी डेंगू होने की संभावना रहती है। डेंगू की बीमारी से बचने के लिए अपने आसपास पानी खड़ा ना होने दे। घरों में भी किसी भी जगह पर अधिक समय तक पानी न खड़ा होने दें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें