
अमृतसर, 18 अगस्त (राजन): नगर निगम चुनाव को लेकर शहर की वार्ड बंदी की गई है। इस पर अब नगर निगम द्वारा लोगों के एतराज दर्ज किया जा रहे हैं। निगम कमिश्नर राहुल ने ऐतराज़ सुनने के लिए 5 टीमों का गठन किया। आज शुक्रवार को सभी 5 टीमों ने फील्ड में जाकर और निगम कार्यालय में बुलाकर लोगों के एतराज सुने। एतराज दर्ज करवाने वालों में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर, नगर निगम विभागों की सब कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व पार्षद शामिल है। आज टीमों को पूर्व पार्षदों द्वारा वार्ड बंदी को लेकर एतराज जताये कि वार्ड तो इस बार भी 85 ही है किंतु नई वार्डबंदी में नंबरिंग गलत ढंग से की गई है। इसके साथ साथ नई वार्डबंदी में किसी वार्ड की जनसंख्या कॉफी कम और किसी की जायदा है।
5 टीमों ने 28 एतराज सुने
कमिश्नर राहुल द्वारा गठित की गई पांच टीमों ने आज लगभग 28 लोगों के एतराज सुने। अभी भी लगभग 75 से अधिक लोगों के एतराज सुने जाने हैं। आज एतराज दर्ज करवाने वालों में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रमण बख्शी, पूर्व डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, पूर्व पार्षद महेश खन्ना, पूर्व पार्षद राजकमल प्रीत सिंह लक्की, पूर्व पार्षद अनेक सिंह, पूर्व पार्षद प्रदीप शर्मा और अन्य लोग शामिल हैं। पूर्व पार्षद महेश खन्ना ने कहा वार्ड बंदी सर्वे दौरान जनसंख्या आगे से भी कम दर्ज की गई है। जिस तरह से अब वार्डों में बदलाव किया गया है, वह ठीक ढंग से नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या लगभग एक बराबर हो। पांचों विधानसभा क्षेत्रों की वार्ड एक ही विधानसभा क्षेत्र में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी पुरानी वार्ड के कुछ क्षेत्र दूसरी वार्ड में और दूसरी वार्ड के क्षेत्र मेरी पुरानी वार्ड में डाले गए हैं। इसे ठीक किया जाना चाहिए।
शनिवार को भी ऐतराज सुन जाएंगे
निगम कमिश्नर राहुल के निर्देशों अनुसार कल शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद पांचो टीमें शेष रहते ऐतराजो को सुनकर दर्ज करेगी। पोंचो टीमों द्वारा सभी के एतराज दर्ज करने के उपरांत अपनी अपनी टिप्पणी देकर निगम कमिश्नर को दे देगी। निगम कमिश्नर अपनी फाइनल रिपोर्ट बनाकर पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग को भेजेंगे। लोकल बॉडी विभाग द्वारा ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और वार्ड बंदी की फाइनल नोटिफिकेशन जारी होगी। उक्त सारा प्रोसेस 31 अगस्त से पहले पूरा होने की संभावना है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें