अमृतसर,19 सितंबर (राजन): सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 850 ग्राम हेरोइन,13.50 रुपए ड्रग मनी सहित एक तस्कर को काबू किया है। अमृतसर कमिश्नरेट की पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत सीआईए स्टाफ पुलिस के प्रभारी अमनदीप सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ योजनाबद्ध तारीके से गुरजीत सिंह निवासी पिंड महमूद नगर थाना घरिंडा को काबू करके पहले 50 ग्राम हेरोइन,13.50 लाख रुपये ड्रग मनी और एक i20 कार बरामद की गई। पुलिस में अदालत से पुलिस रिमांड लेने के उपरांत गुरजीत सिंह से 800 ग्राम हेरोइन और बरामद की। गुरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गुरविंदर सिंह उर्फ में निवासी पिंड पंडोरी थाना लोपोके जो इस वक्त कपूरथला जेल में बंद है, के कहने पर कार्य कर रहा है। देखनी है कि गुरविंदर सिंह उर्फ महक मुंबई बंदरगाह से पकड़ी गई 70 किलो हेरोइन में भी मुंबई एटीएस का वांटेड है। पुलिस द्वारा अभी कार्रवाई जारी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें