30 सितंबर तक 10 प्रतिशत की छूट लेने का भारी उत्साह
अमृतसर,19 सितंबर (राजन): पंजाब सरकार द्वारा 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने वालों को 10 प्रतिशत छूट दे रखी है। जिसका नगर निगम के सीएफसी सेंटरो में भारी उत्साह दिख रहा है। विभाग के नोडल अफसर सचिव विशाल वधावन ने बताया कि नगर निगम मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू, कंपनी बाग जोन कार्यालय, लाहौरी गेट जोन , थाना बी डिवीजन के सामने जोन कार्यालय तथा छेहरटा नगर निगम जोन कार्यालय में स्थित सीएफसी सेंटर में लोग प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा रहे हैं। इसके साथ-साथ बड़ी संख्या में उपभोक्ता ऑनलाइन भी टैक्स में करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा कैंप लगाकर टैक्स एकत्रित किया जा रहा है। विशाल वधावन ने बताया कि आज नगर निगम को लगभग 32 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है। अब तक निगम को इस वित्त वर्ष में 14.62 करोड रुपए टैक्स एकत्रित हो गया है। उन्होंने बताया कि शहर के पांचो जोनों में प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारी और रिकवरी क्लर्क लोगों को टैक्स जमा करवाने के लिए जागरुक कर रहे हैं।
ओल्ड फोकल प्वाइंट में उद्यमियों ने दिखाया विशेष उत्साह
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सुपरिंटेंडेंट प्रदीप राजपूत द्वारा इंस्पेक्टर शिव प्रसाद,निर्मल सिंह क्लर्क और सीएफसी केंद्र की टीम के साथ ओल्ड फोकल प्वाइंट क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स कैंप लगाया गया। ओल्ड फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीवेलफेयर एसोसिएसन के चीफ पैटर्न कमल डालमिया, प्रधानसंजीव खोसला, महासचिव चरणजीत, सीनियर प्रधान नवल गुप्ता,उपाध्यक्ष नरेश बब्बर तथा उद्यमियों ने विशेष उत्साह दिखाया। कैंप में अलग-अलग इंडस्ट्रियलिस्टों लगभग 5 लाख रुपया से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें