अमृतसर,30 सितंबर (राजन): नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि इस वित्त वर्ष 2023-24 में निर्धारित किया गया प्रॉपर्टी टैक्स का लक्ष्य 45 करोड रुपए पूरा होगा। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में रिकॉर्ड तोड़ 30 सितंबर तक लगभग 27 करोड से अधिक रुपए टैक्स एकत्रित कर लिया गया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष में 30 सितंबर तक 24.80 करोड रुपए टैक्स एकत्रित हुआ था। उन्होंने कहा कि अधिक टैक्स एकत्रित करने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बधाई के पात्र है।
ओटीएस स्कीम के तहत लोग टैक्स जमा करवाए
जवाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस)स्कीम का लोग लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिसके तहत प्रॉपर्टी टैक्स की डिफाल्टर पार्टिया बिना ब्याज और जुर्माना के अपना मूल प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाए। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि शहर की बड़ी-बड़ी डिफाल्टर पार्टियों की सूची तैयार करके उनकी स्कूरटनी की जाए। उन डिफाल्टर पार्टियों को बताया जाए की ओटीएस स्कीम के तहत टैक्स जमा करवाने पर उनको काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने में शहर की एक बड़ी पार्टी मॉल ऑफ अमृतसर का पुराना प्रॉपर्टी टैक्स और हाउस टैक्स का केस हल करने के लिए कोई कानूनी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें