अमृतसर,30 सितंबर (राजन): इस वित्त वर्ष का 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने वालों को 10% छूट मिल रही है । जिस कारण टैक्स जमा करवाने वालों की संख्या अधिक होने से प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन का सर्वर काफी धीमी गति से चल रहा है।
इसके बावजूद भी देर दोपहर तक 26.45 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित हो चुका है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी विशाल वधावन ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन का सर्वर काफी धीमी गति से चल रहा है। इसकी सूचना लगातार नगर निगम कमिश्नर राहुल को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वह खुद अपने अधिकारियों के साथ सीएफसी सेंटर में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज देर रात 12 बजे तक प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन होती रहेगी। उन्होंने कहा कि वह और उनके अधिकारी प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं के साथ सीधे संपर्क में है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी किसी भी टैक्स अदा करने वालों को कोई दिक्कत आ रही है तो वह इन नंबरों पर संपर्क या व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेज दे।
99147-33332,70090-47377,93565-49898 , 98888-26312
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें